सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में जिला स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदाता जागरुकता से संबंधित स्वीप कोषांग के माध्यम विभिन्न गतिविधियों चलायी जा रही है। जिसके तहत मतदाताओं के बीच मताधिकार का प्रयोग करने हेतु विभिन्न प्रकार पम्पलेट स्वीप कोषांग द्वारा मुद्रित करवाया गया है, जो विभिन्न विभागों यथा-जीविका, स्वस्थ्य, समाज कल्याण, पीएचईडी, स्वच्छता, कृषि विभाग के माध्यम से सभी घरों तक पहुंचाया जाना है। उक्त पम्पलेट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी मतदाताओं से यह अपील किया गया है कि जैसे जीवन के लिए जल आवश्यक है, किसान के लिए फसल आवश्यक, स्वास्थ्य के लिए सफाई आवश्यक है ठीक उसी प्रकार सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान का उपयोग आवश्यक है।
सभी मतदाताओं से यह अपील किया गया है कि 07 मई दिन मंगलवार को अपने चिन्हित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। जिससे कि मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि समाज कल्याण विभाग से संबंधित पंपलेट सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र के प्रत्येक घर तक चार दिनों के अंदर भेजवाना सुनिश्चित करें। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कल्याण विभाग से संबंधित पम्पलेट सभी विकास मित्र के माध्यम से अपने पंचायत के प्रत्येक घर तक भेजवाना सुनिश्चित करें। वहीं सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पम्पलेट सभी आशा के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र, वार्डों के प्रत्येक घर तक भेजवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पीएचईडी विभाग से संबंधित पम्पलेट सभी पम्प ऑपरेटर के माध्यम से अपने वार्ड के प्रत्येक घर तक पांच दिनों के अंदर भेजवाने का निर्देश दिया। जीविका डीपीएम को निर्देश दिया गया कि जीविका से संबंधित पम्पलेट के वितरण हेतु सभी सीएमएसी की बैठक प्रत्येक प्रखंड में आयोजित करें एवं बैठक में ही मतदाता जागरुकता से संबंधित पम्पलेट सभी सीएम, एसी को उपलब्ध कराते हुए अपने पोषक क्षेत्र में वितरित कराना सुनिश्चित कराएं। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कृषि विभाग से संबंधित पम्पलेट सभी किसान सलाहकार के माध्यम से अपने पंचायत के प्रत्येक घर तक भेजवाना सुनिश्चित करें, समस्त कार्यों के अनुश्रवण हेतु स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ससमय पम्पलेट का वितरण के कार्य निस्तारण का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता संस्कार रंजन, डॉ शलैश कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं