सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत अंतर्गत तुलसीपट्टी स्थित फुटानी श्याम चौक पर नवनिर्मित कौशल्या विद्याधर मिश्र रामजानकी युक्त हनुमान मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर रविवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें में आसपास के इलाकों से भारी संख्या में कुंवारी समेत महिलाओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा फुटानी श्याम चौक से कलश उठाकर नाथबाड़ी पासवान टोला, चैनपुर दुर्गा मंदिर व बड़ी नहर केनाल पहुंची। जहां बड़ी नहर पर पंडित रोहितानंद झा, राहुल झा व पंडित उमेश झा के मंत्रोच्चार से विधिवत पूजा की गयी। जिसके बाद सभी कन्याओं ने जल भर चैनपुर चौक होकर तुलसीपट्टी ब्राह्मण टोला होते हुए पुनः कलश शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान आसपास के क्षेत्र भी भक्तिमय रहा। जानकारी देते मंदिर निर्माता सह वीरपुर व्यवहार न्यालय के अधिवक्ता श्यामानंद मिश्र ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर पूर्व से निर्मित कौशल्या देवी विद्याधर मिश्र रामजानकी युक्त हनुमान मंदिर श्याम चौक नाथबाड़ी में प्रतिमा स्थापाना को लेकर द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें 121 कन्याओं समेत युवा शामिल थे। बताया गया कि सोमवार को प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उसके बाद रामायण पाठ व 17 अप्रैल से अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। मौके पर संजीव कुमार सुमन, मदसुधन झा, सोनू झा, झुनाय राम, मोतिष झा, सुमन झा, राकेश झा, गौरीशंकर, मुकेश पाठक झा, रामदेव मंडल, मुकेश कुमार झुनकु, मोनू झा, अरविंद साह, निर्मल झा, बुचिचन राय, रोहित झा, प्रमोद झा, मदन शाह, ज्योतिष झा, तुषार पाठक, सुमन पासवान, नवीन, अमित आदि मौजूद थे।
बसंतपुर : मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं