इसी कड़ी में अपनी साईकिल से भारत भ्रमण के दौरान रविवार को डॉ सेठ त्रिवेणीगंज में आरआरआर फाउंडेशन के संस्थापक ई० रिंकेश कुमार के आवास पर पहुंचे। जहाँ वे थोड़ी देर ठहर कर त्रिवेणीगंज के कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इस क्रम में डॉ विश्वनाथ सर्राफ, सौरभ सुमन, तरुण सिंह राठौर, आलोक कुमार, विशाल जायसवाल, कुंदन कुमार सहित कई लोगों से बातचीत की।
सोमवार को विशेष आग्रह पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, त्रिवेणीगंज में डॉ किरण सेठ ने योग पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।
इस चर्चा परिचर्चा में उन्होंने पर्यावरण और शास्त्रीय संगीत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि छोटी छोटी बातों का जीवन में कितना महत्व है। इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने बच्चों को छात्र जीवन में सफलता के लिए एकाग्रता और धैर्यता का महत्व बताया।
कोई टिप्पणी नहीं