सुपौल। विकासशील इंसान पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को जिला प्रधान महासचिव गिरधारी मुखिया के पिपरा स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष विजेंद्र मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में पार्टी के वरीय पदाधिकारी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया गया। सुपौल जिला क्षेत्र अंतर्गत सभी पदाधिकारी एवं जिलावासियों की ओर से पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी को इंडिया गठबंधन में शामिल होने तथा गठबंधन अंतर्गत वीआईपी को तीन लोकसभा सीट मोतिहारी, झंझारपुर एवं गोपालगंज सीट मिलने पर बधाई दिया गया।
बैठक में उपस्थित निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष सह वीआईपी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष बुधन मुखिया ने कहा कि वीआईपी पार्टी भले ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन हमारा लक्ष्य बिहार अंतर्गत सभी 40 लोकसभा सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी को जीताना है जिसके लिए हम सभी ने तन मन धन से सक्रिय होकर संकल्प कर लिया है। वीआईपी का चुनाव चिन्ह पहले नाव छाप था परंतु अब लेडिज पर्स छाप का चुनाव चिन्ह मिला है।
बैठक में उपस्थित जिला प्रवक्ता राम रूप मुखिया ने कहा कि हमें सिर्फ सुपौल लोकसभा सीट ही नहीं, हमारी तैयारी बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर है।
बैठक में उपस्थित पार्टी के जिला महासचिव सुरेश मुखिया ने कहा कि बिहार के लगभग 50 लाख निषाद परिवार हाथ मे गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि हमलोग वीआईपी पार्टी के साथ रहेंगे। वहीं मौके पर उपस्थित वीआईपी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन मुखिया, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर मुखिया, जिला प्रभारी राजेश्वर मुखिया, आईटी सेल जिलाध्यक्ष विशेश्वर कुमार मुखिया, त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष साजन कुमार, शिवम कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं