सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज वार्ड नंबर एक स्थित मकान से एक शराब बरामद हुआ। जहां मृत व्यक्ति किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। रविवार की सुबह जब मकान के अन्य किरायेदार उस गली से गुजरे तो देखा कि उक्त व्यक्ति अपने कमरे में मृत पड़ा हुआ है और कमरे का लाइट पंखा ऑन था तथा कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था। जिसके बाद अन्य किरायेदारों ने इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दिया। जिसके बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के हरनी गांव निवासी पिलकित दास के 45 वर्षीय पुत्र रणधीर दास के रूप में की गयी। जानकारी अनुसार मृतक रंधीर दास एनएच 106 में नाला निर्माण में ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहा था। वो करीब तीन साल से गणपतगंज स्थित चंदेश्वर गुप्ता के मकान में भाड़े पर रह रहा था। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना का सूचना दे दिया। घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेंद्र मंडल ने बताया कि यह सामान्य मौत है या हत्या या फिर आत्महत्या, इस तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
राघोपुर : भाड़े के मकान में रह रहे ठेकेदार का कमरे से बरामद हुआ शव, छानबीन में जुटी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं