सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के शिवांश हॉस्पिटल का जांच गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा किया गया। जांच टीम में निर्मली हॉस्पिटल के चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सरायगढ़ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनिवास प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश सहित निर्मली और सरायगढ़ के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सरायगढ़ में अवैध रूप से चल रहे शिवांश हॉस्पिटल का जांच करने पहुंचा तो शिवांश हॉस्पिटल के संचालक सुभाष कुमार अस्पताल को बंद करके फरार हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद ने बताया कि सीएस के निर्देश के आलोक में जिला से गठित मेडिकल टीम द्वारा शिवांश हॉस्पिटल का जांच करने के लिए पहुंचा था। लेकिन अस्पताल बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों से पूछताछ किया गया। लोगों ने बताया कि 10 रोज से शिवांश हॉस्पिटल बंद रहता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शिवांश हॉस्पिटल में एक मरीज ने ऑपरेशन के नाम पर अवैध उगाही करने की लिखित शिकायत सीएस से की थी। जिसको लेकर जिला स्तर पर जांच टीम का गठन किया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला को भेजा जा रहा है।
सरायगढ़-भपटियाही : अवैध तरीके से संचालित हॉस्पीटल का मेडिकल टीम द्वारा की गयी जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं