सुपौल। चकला निर्मली स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद गुरूवार को मंदिर परिसर से भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। वार्ड नंबर 07 चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा मंदिर से निकली विसर्जन यात्रा लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, कोसी कॉलोनी चौक आदि चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों का भ्रमण करते हुए चकला निर्मली स्थित तालाब पहुंची। जहां नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी। विसर्जन यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में जबरदस्त उमंग व उत्साह का माहौल था। बैंड की धुन पर नाचते-गाते व माता के जयकारे लगाते युवाओं की टोली चल रही थी। वहीं सड़क किनारे बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु माता का दर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि इस वर्ष 09 अप्रैल को कलश स्थापन के बाद चैती नवरात्रा पूजा प्रारंभ की गयी थी। जो गुरूवार को हवन के बाद संपन्न हुई।
विसर्जन जुलूस निकाल कर माता की प्रतिमा को दी गयी विदाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं