सुपौल। नगर पंचायत क्षेत्र के दसलाख चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर से बेलन्योति कार्यक्रम को लेकर रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शांतिपूर्ण व्यवस्था के मद्देनजर निर्मली थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान भी सक्रिय दिखे। इस दौरान मंदिर परिसर से शोभायात्रा नगर भ्रमण कर कबीर चौक के पास स्थित बेल वृक्ष स्थल पर पहुंचे। जहां विधि-विधानपूर्वक बेल वृक्ष की पूजा की गई। पूजा अर्चना के बाद बेल वृक्ष को न्योता दिया गया। इस दौरान शहर व आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा।
निर्मली : चैती दुर्गा मंदिर परिसर से निकाली गयी शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं