सुपौल। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर रविवार को अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीएम शंभुनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में एसडीएम शंभूनाथ ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। कहा कि कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। शर्तों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलेगी। लेकिन डीजे की बिल्कुल अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाये।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, त्रिवेणीगंज बीडीओ अभिनव भारती, छातापुर बीडीओ रितेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, त्रिवेणीगंज एमओ संतोष कुमार, छातापुर एमओ शुभम कुमार, गोरी भगत, प्रमोद यादव, व्यापार संघ अध्यक्ष सज्जन कुमार संत, बबिता शर्मा, जगदेव राम, अच्छेलाल मेहता, मो कमाल खान, करन कुमार, अनिल चौधरी, मनोज रोशन, पंकज कुमार, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, मेथ्यू एन देव आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं