सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बसंतपुर के उड़नदस्ता टीम न...
सुपौल। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बसंतपुर के उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी पंचायत अंतर्गत बादशाह चौक पर वाहन जांच के दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति के पास से 91 हजार 200 भारतीय रूपये और 12 हजार 900 नेपाली रुपया जब्त किया। उड़नदस्ता दल में बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, एसआई रश्मि कुमारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल ने बताया कि एफएसटी के द्वारा नेपाली और भारतीय रूपये जब्त किये गए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि पैसा सही उपयोग में ले जाया जा रहा होगा तो पैसे वापस दिए जा सकते हैं। अन्यथा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं