सुपौल। सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में बुधवार को अस्पताल के कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। सि...
सुपौल। सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में बुधवार को अस्पताल के कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा, नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार झा, अनुपमा चौधरी, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद के निगरानी में रक्त संग्रह किया गया। मौके पर रक्त केन्द्र सुपौल के टीम में किरण मिश्रा (परामर्शी ), ठाकुर चन्दन सिंह ( प्रयोगशाला प्रावेधिकि ), राजकुमार निरुपम (प्रयोगशाला प्रावेधिकि), प्रियंका कुमारी (प्रयोगशाला प्रावेधिकि), दीपशिखा कुमारी (एएनएम) व बबिता देवी (एएनएम) द्वारा रक्त संग्रह किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं