सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र के मुरली गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी एक आरोपी कैलाश कुमार को दिल्ली के रूपनगर थाना के पुलिस ने भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से रविवार गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई। जानकारी देते भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मुरली गांव के अभियुक्त कैलाश कुमार के विरुद्ध दिल्ली के रूपनगर थाना में कांड संख्या 449/23 को लेकर एक लड़की के भगाने में सहयोगी के रूप में मनाया दर्ज था। इसी सूचना पर दिल्ली पुलिस पहुंचकर भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर मुरली गांव में छापेमारी कर कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। छापेमारी टीम में एसआई रामराज सिंह, दिल्ली पुलिस के एसआई आयुष बजाज,सअनि प्रमेन्द्र सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
सरायगढ़-भपटियाही : लड़की भगाने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं