सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में मोटर्स पाटर्स की दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। अगलगी में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। आग को बुझाने के क्रम में दुकान संचालक सुनील शर्मा भी झुलस गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदार सुनील शर्मा ने कहा कि वे अपना दुकान बंद कर चले गए। करीब एक घंटे बाद दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन पर बताया कि दुकान से आग की लपटें व धुआं निकल रहा है। इसके बाद उन्होंने दुकान पहुंचकर देखा तो दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। लोगों द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मियों व जेई को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी जब विद्युत विभाग के एसडीओ को दिया, तब जाकर विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया। इस अगलगी में करीब 6 से 7 लाख से क्षति का अनुमान लगाया गया।
मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, करीब 6-7 लाख के क्षति का अनुमान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं