सुपौल। बसंतपुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से चैत्र नवरात्र को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा ...
सुपौल। बसंतपुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से चैत्र नवरात्र को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभा यात्रा मंदिर परिसर से चल कर एसएसबी45वीं बटालियन के मुख्यालय से पूरब हहिया धार तक गयी। जहाँ कलश में जल भरकर चकबंदी चौक के रास्ते एसएच 91 होते हुए बसंतपुर प्रखंड कार्यालय होते मंदिर परिसर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश को मंदिर में स्थापित किया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय माता दी और जय श्रीराम के नारे लगाए। आयोजन कमिटी ओ कुमार सौरभ शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से इस मंदिर में चैत्र नवरात्रा के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जाती है। बताया कि कलश यात्रा के बाद 48 घंटे का अखंड अष्टयाम भी किया जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं