सुपौल। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 08-सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आरएम डामोर का आगमन 18 अप्रैल एवं पुलिस प्रेक्षक जे एलनचेझियान का आगमन 19 अप्रैल को हो गया। जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक से फोन नंबर 06473-224760, मोबाइल नंबर 7091295739 एवं पुलिस प्रेक्षक से संपर्क हेतु 06473-224756, मोबाइल नंबर 7209780832 पर तथा ई-मेल आईडी cellsupaulobserver@gmail।com पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि प्रेक्षकों का आवासन स्थल जिला अतिथि गृह सुपौल है। 11 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक उनसे संपर्क कियाजा सकता है।
लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर प्रेक्षकों का हुआ आगमन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं