Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : हिन्दू नववर्ष व चैती नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गयी दीपोत्सव यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु



सुपौल। सिमराही बाजार स्थित भगवती स्थान से हिन्दू नववर्ष व चैती नवरात्र के अवसर पर दीपोत्सव यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने हाथों में दीप रखकर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों सहित सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर नववर्ष मनाया गया। दीपोत्सव यात्रा सिमराही भगवती स्थान से प्रारंभ किया गया, जो एनएच 57 होते हुए सिमराही हनुमान मंदिर पहुंची। जहां से एनएच 106 पर अवस्थित हनुमान मंदिर पहुंची। वहां से पुनः एनएच 57 होते हुए श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में दीपोत्सव यात्रा का समापन किया गया। मंदिर पहुंचने के बाद सभी भक्तों ने मंदिर परिसर में दीप जलाकर मां दुर्गा की स्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया। जानकारी देते संत अमरजीत ने बताया कि हिन्दू मान्यता के अनुसार चैत्र मास साल का पहला मास होता है। दुनियां में हर जगह चाहे वित्तीय वर्ष हो या शैक्षणिक वर्ष, सभी सत्र अप्रैल से ही शुरू होकर मार्च में खत्म होता है। इसका धार्मिक के साथ साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। बताया कि आज हिन्दू नववर्ष तथा चैती नवरात्र के प्रथम दिन नगर के लोगों ने भी अपने अपने घरों में दीपोत्सव कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं