सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान 102.770 किलोग्राम गांजा बरामद किया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 200 और 201 के बीच खेतों में मक्के के छिलकों के बीच तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा गया है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए इंस्पेक्टर अजय नैथानी के नेतृत्व में कुल 12 सदस्यों का नाका दल नियुक्त कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। नाका दल अपने साजो-सामान के साथ चिन्हित स्थान पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। काफी समय बाद जब नाका दल को कोई हरकत नहीं दिखी, तब नाका दल ने खेत में इकट्ठा की गई मकई के छिलकों को हटाकर तलाशी शुरू की। तालाशी के दौरान नाका दल को मकई के छिलकों के नीचे छुपाकर रखी दो बोरियां प्राप्त हुई। जिनमें से गांजा की सुगंध आ रही थी। जिसके बाद नाका दल ने बोरियों को खोलकर देखा। तब पाया गया कि बोरियों में गांजा जैसा दिखने वाला पदार्थ ही रखा गया है। तत्पश्चात बोरी में रखे सामान की जांच नारकोटिक्स ड्रग्स डिटेकशन किट से की गई। जिससे बोरी में रखे सामान की पुष्टि गांजा के रूप में हुई। जिसका वजन 102 किलो 770 ग्राम पाया गया। जिसे नाका दल द्वारा जब्त किया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त किये गये गांजा को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
एसएसबी जवानों ने खेत में मकई छिलका के नीचे रखे 102 किलो गांजा किया बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं