Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : स्‍कॉर्पियो से 05 बोरी में रखे 124.360 किलो गांजा बरामद, अंधेरे का फायदा उठा कर तस्‍कर भागने में रहा सफल



सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ठाढ़ा भवानीपुर वार्ड नंबर 13 स्थित परियाही नहर के समीप से 124.360 किलो गांजा बरामद किया। मौके से पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जानकारी अनुसार बलुआ पुलिस को बलुआ बाजार के रास्ते से एक उजले रंग की स्कॉर्पियो से गांजा की बड़ी खेप ढोये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना सत्यापन हेतु बलुआ थानाध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ बलुआ एसएच मार्ग पर पहुंची। संदिग्ध स्कॉर्पियो को आता देख पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा करने लगी। पुलिस को देख तस्कर अपनी वाहन को तेज भगाने लगे। इस दौरान तस्कर लगातार पुलिस को चकमा देते रहे। तस्कर ने स्कॉर्पियो वाहन को मटियारी स्थित परियाही नहर व बरमोतरा की ओर जाने वाली कच्ची सड़क मार्ग में प्रवेश कर गया। इसी क्रम में वाहन नहर में जाकर फंस गयी। इसके बाद तस्कर अपनी स्कॉर्पियो वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उक्त वाहन से 05 बोरी में भरे गांजा बरामद की। इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि बलुआ बाजार के रास्ते से एक स्कॉर्पियो से गांजा की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना सत्यापन हेतु पीटीसी संतोष पासवान, चौकीदार अर्जुन, रामानंद के साथ टीम गठित की गयी। जिसके बाद उक्त गाड़ी का पीछा कर परियाही नहर के समीप 124.360 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।


कोई टिप्पणी नहीं