Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1140 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्‍कर धराया, कार जब्‍त



सुपौल। पिपरा पुलिस ने शिनवार को दो शराब तस्‍कर को एक डीएल नंबर कार से 300 एमएल का 1140 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी शराब बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पिपरा थाना में पदस्‍थापित नये थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर की तरफ से एनएच 106 होते हुए एक डीएल नंबर कार में शराब की खेप पिपरा की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और थाना क्षेत्र के सभी मार्गों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी। इसी बीच एनएच 106 पर विशनपुर में सुरेंद्र यादव के किराना दुकान के सामने पुलिस उत्तर दिशा से आ रही एक काले रंग की कार नंबर डीएल 4 सीएएफ 6817 को जब रूकने के लिए कहा तो कार चालक और तेज गति से कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा। कुछ ही दूर जाकर एक पेड़ में टक्कर मार दिया। 


पुलिस उसका पीछा करते हुए मौके पर पहुंची तो गाड़ी में दो युवक सवार था और बड़ी संख्या में नेपाली शराब रखा हुआ था। जिसके बाद दोनों युवक सहित शराब लदे कार को थाना लाया गया। शराब की बोतलें गिनती की गई तो तीन सौ एमएल की 1140 बोतल कुल 342 लीटर शराब पायी गयी। गिरफ्तार शराब तस्‍कर की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 09 निवासी शाहिल कुमार और अमरदीप कुमार के रूप में की गयी। दोनों शराब तस्‍कर के विरुद्ध मद्द निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 176/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं