सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कशहा गांव स्थित ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार दंपति अनियंत्रित होकर गिरकर जख्मी हो गए। जानकारी अनुसार मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के चौराहा कवियाही वार्ड नंबर 10 निवासी संदीप मुखिया अपनी पत्नी दीप्ति कुमारी के साथ शुक्रवार की शाम मेला देखने त्रिवेणीगंज बाजार जा रहे थे। इसी दौरान कशहा गांव स्थित ग्रामीण सड़क पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपत्ति गिरकर जख्मी हो गए। इस घटना में संदीप मुखिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोटें लगी। जिसे राहगीरों एवं आसपास के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया।
त्रिवेणीगंज : मेला देखने जा रहे दंपत्ति सड़क दुर्घटना में जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं