Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोसी नदी में लापता हुआ 15 वर्षीय बालक, खोजबीन में जुटे ग्रामीण व एनडीआरएफ



सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में कोसी नदी में डूबने से एक किशोर लापता हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे सिसौनी पंचायत के पूर्व मुखिया सरफराज आलम ने बताया कि करीब 12 बजे की घटना है। घटना की सूचना मरौना अंचलाधिकारी को दी गई। इधर, ग्रामीणों द्वारा लापता किशोर को ढूढ़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन लापता बच्चा नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि लापता किशोर नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव के वार्ड 03 निवासी मो अब्दुलला का 15 वर्षीय पुत्र मोजाहिर है। जो शनिवार की दोपहर घर से कुछ दूरी पर कोशी नदी किनारे किसी काम देखने गया था। इसी दौरान वह नदी किनारे पैर फिसलने की वजह से डूबकर लापता हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे खोजा जा रहा है। लेकिन 03 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मरौना सीओ व नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार स्थल पर पहुंचे। लापता बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। हालांकि ग्रामीणों व एनडीआरएफ द्वारा खोजबीन जारी है।




कोई टिप्पणी नहीं