सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में शनिवार की सुबह घर के समीप जलेबी वृक्ष के नीचे जलेबी तोड़ रहे 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंस लिया। परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त सांप को पकड़कर बोरे में बांधकर लटका दिया। इसके उपरांत परिजनों ने अस्पताल ले जाने के बजाए उसे गांव के ही एक तांत्रिक के पास झाड़फूंक के लिए ले गया। लेकिन वहां कार्तिक का तबियत और बिगड़ गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जा रहे थे। रास्ते में उनके मुंह से झांग निकलना शुरू हो गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड निवासी प्रमोद चौहान के 10 वर्षीय एकलौते पुत्र कार्तिक कुमार की मौत के बाद वार्ड में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुत्र की मौत से उसकी मां शोभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई - बहन था। 12 वर्षीया मीरा व 08 वर्षीया फुलकुमारी अपने सहोदर भाई की मौत से अवाक है। उसके आंख से अविरल आंसू बह रहे थे।
त्रिवेणीगंज : सांप के डंसने से 10 वर्षीय इकलौते पुत्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं