Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : आवासीय घर को चोरों ने बनाया निशाना, 5.80 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के करजाइन रोड में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक आवासीय घर को निशाना बनाया। जहां से करीब 05 लाख 80 हजार रुपए के जेवरात सहित अन्य सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया। पीड़ित गृहस्वामी सिमराही निवासी इन्द्र भूषण ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वे लोग खाना खाकर सो गए। जब सुबह जगे तो देखा कि घर के खिड़की का ग्रील कटा हुआ है, साथ ही गोदरेज का लॉकर भी टूटा हुआ है। बताया कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और सभी आभूषण, मोबाइल, नकदी आदि गायब था। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों तथा स्थानीय प्रशासन को दिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, उसे भी खंगाला जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं