सुपौल। एसएबी के सीमा चौकी बेनालीपट्टी में सोमवार को सीमावर्ती युवकों को फौज, अर्धसैनिक बल, पुलिस की भर्ती संबधि प्रक्रिया के लिये शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है एवं इस संदर्भ में 45वीं बटालियन की तरफ से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास हेतु समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में वाईब्रेन्ट विलेज़ प्रोग्राम के तहत सीमा चौकी बेनालीपट्टी में सहायक कमांडेंट विशाल राणा के निर्देशन में बेनालीपट्टी के 25 युवकों को फौज, अर्धसैनिक बल, पुलिस की भर्ती संबधि प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही वाहिनी के चिकित्सक डॉ अभिषेक भारद्वाज के द्वारा सभी युवकों का चिकित्सकीय परीक्षण (मेडिकल फ़िटनेस) भी जांचा गया। युवकों को पुलिस बल व फौज में भर्ती होने के लिए प्ररित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एसएसबी के इस कार्य की सराहना की गयी।
सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया के विषय में एसएसबी द्वारा किया गया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं