Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सनसनी : जमीन विवाद में एक व्‍यक्‍त‍ि की सिर काट कर हत्‍या, छानबीन में जुटी पुलिस



सुपौल। जिला मुख्‍यालय से दक्षिण सदर थाना इलाके के परसरमा वार्ड नंबर 03 में एक निर्माणधीन मकान से  सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परसरमा वार्ड नंबर 03 निवासी 55 वर्षीय नंदकिशोर झा के रूप में हुई। पुलिस ने गुरुवार को घटना स्‍थल से एक किलोमीटर दूर एक कुआं से मृतक का सि‍र बरामद किया। घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल ले गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को में गला रेतकर हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए मृतक के ही निर्माणाधीन घर में जमीन के अंदर गाड़ दिया। जबकि मृतक के सिर को करीब एक किलोमीटर दूर एक कुंआ में फेंक दिया। घटना को इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया की एक सप्ताह तक किसी की इसकी भनक तक नहीं लगी।

   

कोई टिप्पणी नहीं