सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ में शुक्रवार की देर शाम को बजाज शोरूम के समीप सड़क हादसे में एक 67 वर्षीय राहगीर की मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जदिया पंचायत के वार्ड नम्बर 04 निवासी जगदीश झा बाजार आये थे। बाजार से लौटने के दौरान वह एक पशुपालक के यहां से दूध लेकर वापस घर लौट रहे थे। घर लौटने के क्रम में जैसे ही वह सड़क पार करने लगे इसी दौरान एक ही दिशा में तेज रफ्तार में जा रही ट्रिपल लोड बाइक सवार ने उन्हें पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना में बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर मामूली रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें सुपौल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। लेकिन उसकी पहचार कर ली गयी है। बाइक सवार इस्लामपुर वार्ड नम्बर 14 का रहने वाला बताया जा रहा है। इधर शनिवार को पुलिस मृतक के घर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
त्रिवेणीगंज : ट्रिपल लोड बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं