सुपौल। नगर पंचायत निर्मली में एक बार फिर सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। नगर के सड़कों पर दो दिनों से कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। कचरे से निकल रहे दुर्गंध के कारण पर्यावरण भी दूषित हो गया है। नागरिकों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत निर्मली प्रशासन के द्वारा शनिवार दोपहर से 05 नए सफाईकर्मी को काम पर रखा गया है। जबकि 75-80 सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। बताया जा रहा है कि अन्य सफाईकर्मी से सड़कों की सफाई कराने की सूचना मिलते ही हड़ताली सफाई कर्मियों की भीड़ पहुंच जाती है और साफ-सफाई का विरोध किया जाता है। इसे देखते हुए नप निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत व कार्यपापक पदाधिकारी शशिकांत सहित वार्ड पार्षदों एवं कार्यालय कर्मियों की मौजूदगी में नए सफाईकर्मी के जरिये सड़कों से कूड़े-कचरे को उठाया जा रहा है।
निर्मली : सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर की स्थिति नारकीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं