सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रविवार को सर्पदंश से एक 09 वर्षीया लड़की की मौत हो गयी। जानकारी अनुसार मेहासिमर गांव निवासी राम बिहारी मंडल अपनी पुत्री सोनी कुमारी के साथ घर से पूरब खेत में काम करने गया था। उसी क्रम में नहर के किनारे सोनी साग तोड़ने लगी, तभी उसके पैर में सांप ने डंस लिया। जिसके बाद सोनी ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। इस दौरान उसके पिता ने सोनी को लेकर घर आया और झाड़ फूंक कराने के बाद सीएचसी लाया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से बेहोश हो गई थी। इस दौरान सीएचसी में तैनात चिकित्सक लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सुपौल जाने के क्रम में रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीण के अनुसार सोनी क्लास तीन की छात्रा थी। तीन भाई बहन में सोनी दूसरे नंबर पर थी। सोनी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मृतका के परिजन के द्वारा किसी प्रकार का कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
किशनपुर : खेत में साग तोड़ रही बच्ची को सांप से डंसा, झाड़ फूंक के कारण इलाज में देरी होने से हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं