सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत के भागवैत गांव पहुंच कर निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामैत ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मालूम हो कि जमीन विवाद में फरसा से हमला कर एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मरौना थाना पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निवर्तमान सांसद श्री कामैत ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि यह कानून का राज है, दोषी कोई भी हो बचने वाला नहीं है। दोषियों पर कार्रवाई की प्रकिया की जा रही है।
मरौना : जमीन विवाद में हुई दलित की हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिले निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामैत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं