सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के एनएच 327 ए के बगल में वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार को रासायनिक खाद एवं बीज दुकान का उद्घाटन पंडित सियाराम प्रसाद आर्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचायत के मुखिया गणेश राम, सरपंच प्रयाग शर्मा, विष्णुदेव यादव, देवनारायण यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खाद दुकानदार रंजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर रासायनिक खाद और बीज का वितरण किया जाएगा। खाद वितरण में पूरी तरह से पारदर्शिता बढ़ती जाएगी। मौके पर पंचायत के मुखिया गणेश राम ने कहा कि पंचायत के बीच में सरकारी स्तर पर खाद दुकान खुलने से किसानों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। समय से खाद बीज उपलब्ध हो जाएगा। मौके पर लक्ष्मी मंडल, रतन यादव, विनोद यादव, महेंद्र यादव, रामू यादव, अरुण यादव, सूरज नारायण यादव, मो फरमुद, भूपेंद्र यादव सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : किसानों को अब निर्धारित दर पर मिलेगा रासायनिक खाद, दुकान का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं