- अमित कुमार बने पिपरा के नये थानाध्यक्ष
सुपौल। पिपरा थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में अमित कुमार ने शुक्रवार को योगदान किया। योगदान के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा। आमलोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। मालूम हो कि पूर्व थानाध्यक्ष संजय दास को एक वीडियो वायरल मामले में निलंबित कर दिया गया है। नये थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं