Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कोचिंग का बोर्ड लगा कर स्‍कूल का संचालन कर रहे शिक्षा माफिया, ब‍िभाग बेखबर



सुपौल। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बावजूद भी किशनपुर में कई स्कूल संचालक कोचिंग का बोर्ड लगाकर स्कूल संचालित कर रहे हैं। किशनपुर बाजार में इसी तरह का एक स्कूल भारतीय कोचिंग सेंटर के नाम से संचालित है। जहां सौ से अधिक बच्चे भेंड़-बकरी की तरह हॉस्टल में भी रहने को मजबूर हैं। स्कूल संचालक के द्वारा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पदाधिकारी के निर्देश को ठेंगा दिखाने वाले संचालक कहते हैं कि पदाधिकारी से सेटिंग है, ऐसे ही पत्र निकलते रहता है। इस तरह का स्कूल बाजार में आधा दर्जन के करीब है। बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश जारी कर बिना मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं इन स्कूलों में शिक्षणरत बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में करने की बात कही है। इनता ही नहीं अपर मुख्य सचिव ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बिना मान्यता के संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया, जो अब तक ठंडे वस्ते में है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ महताब रहमानी ने बताया कि समय के अभाव के कारण जांच नहीं हो पाई है। शीघ्र ही जांच कर वैसे स्कूल को बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं