सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय नरहैया में बाल संसद के गठन करने को लेकर प्रधानाध्यापक मो अबूजर गफ्फारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के अलावे सभी सहायक शिक्षक मौजूद थे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, 75 प्रतिशत छात्र उपस्थिति, शिक्षा के गुणवत्ता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें इस्मत प्रवीण को प्रधानमंत्री जबकि मो असरफ को उप प्रधानमंत्री चुना गया। वहीं काजल प्रवीण शिक्षा मंत्री एवं उप शिक्षा मंत्री मो महबूब बनाये गए। जबकि गुड़िया खातून स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री तथा मो हैदर उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री बनाये गये। मो नौलेज जल एवं कृषि मंत्री तथा नुजहत प्रवीण उप जल एवं कृषि मंत्री बनाये गये। मो तौकिर पुस्तकालय मंत्री एवं मो अकबर उप पुस्तकालय मंत्री, मो असमीर सांस्कृतिक एवं खेल तथा प्रीति कुमारी को उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के रूप में चयनित की गयी। बाल संसद गठन के बाद सभी शिक्षकों ने चयनित छात्रों का माला पहनाकर सम्मानित किया।
छातापुर : बाल संसद गठन को लेकर बैठक आयोजित, इस्मत प्रवीण बनी प्रधानमंत्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं