Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : बाइक की चोरी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्‍याय की गुहार

सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम चौक स्थित के एक होटल के समीप से सोमवार की देर शाम एक बाइक चोरी हो गयी। जिसको लेकर पीड़ित बाइक मालिक ने बलुआ थाना में आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है। चोरी गयी बाइक वीरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर पंचायत अंतर्गत बेरिया कमाल वार्ड नंबर 07 निवासी सादिर आलम का बताया जाता है। बाइक मालिक के छोटे भाई तबरेज ने बताया कि वे अपने घर के किसी जरूर काम से सामान लेने बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम चौक आये हुए थे। इसी क्रम में अपने बाइक को चौक पर एक होटल के समीप लगाकर कुछ सामान खरीदने लगे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया। लेकिन होटल में लगे सीसीटीवी खराब होने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। पीड़ित बाइक मालिक सादिर ने बाइक चोरी की घटना को लेकर मंगलवार को बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि बाइक चोरी होने का आवेदन पीड़ित बाइक मालिक के द्वारा प्राप्त हुआ। जगह-जगह लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 





कोई टिप्पणी नहीं