Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : बाईपास रेलवे लाइन निर्माण से गाड़ियों के आवागमन में होगी आसानी और रेल यात्रियों के समय का होगा बचत




  • बाईपास रेलवे लाइन निर्माण कार्य की प्रगति का एसडीएम ने किया निरीक्षण

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही रेलवे लाइन बाईपास निर्माण कार्य के प्रगति का निरीक्षण शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने किया। सरायगढ़-भपटियाही बाईपास रेलवे लाइन का निर्माण अंदौली से झाझा तक किया जा रहा है। इस बाईपास रेलवे लाइन के बन जाने से सुपौल से निर्मली आने-जाने वाली गाड़ियों को आसानी होगी एवं रेल यात्रियों को समय की बचत होगी। सरायगढ़-भपटियाही बाईपास रेलवे लाइन के निर्माण में कई जगहों पर अवरोध उत्पन्न किए जाने की बात की सूचना प्राप्त होने पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस बाइपास में कुछ किसानों के द्वारा अधिग्रहित जमीन के मुआवजा नहीं मिलने के संबंध में जानकारी दी गई तथा अविलंब मुआवजा की मांग की गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां उपस्थित सभी किसानों से बात की गई एवं एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना गया, जहां भी इस बाईपास रेलवे लाइन के बनने में रैयतों के द्वारा कठिनाई उत्पन्न की जा रही थी, उनसे वार्ता की गई एवं उन्हें भुगतान की स्थिति को बताया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों को निर्देश दिया गया कि वह रैयतों की समस्या को देखते हुए बाईपास रेल लाइन के निर्माण के दिशा में तेजी लाएं। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विकास के किसी भी कार्य में अवरोध उत्पन्न किए जाने पर कार्रवाई होगी। वहां पर उपस्थित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां कहीं भी भूमि के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं है उसे स्पष्ट करते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाएं। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित निर्माण कार्य एजेंसी को निर्देश दिया गया कि अपने काम में तेजी लाते हुए बरसात से पहले ज्यादा से ज्यादा काम कर लें। 

कोई टिप्पणी नहीं