Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : उमवि मलाढ़ का शिक्षा विभाग के डिप्‍टी डायरेक्‍टर ने किया निरीक्षण, विद्यालय प्रधान को कार्य में सुधार का दिया निर्देश



सुपौल। शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार शनिवार को किशनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलाढ़ का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वर्ग कक्ष, एमडीएम, शौचालय, बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति सहित स्कूल में संचालित सभी योजनाओं की बारि‍की से जांच-पड़ताल की। जांच के बाद डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि स्कूल में शिक्षण व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए पटना से आकर निरीक्षण कर रहे हैं। कहा कि उत्क्रमित विद्यालय मलाढ़ काफी कम जगह में बना हुआ है इसे और भी बिल्डिंग की आवश्यकता है। बताया कि पुराने बिल्डिंग को हटा कर उस स्थानों पर नया बिल्डिंग बनाने का निर्देश दिया। स्कूल में लगाये जा रहे समरसेबल बोरिंग माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने संवेदक को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डिप्टी डायरेक्टर ने स्कूल प्रधान को व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल भवन के ऊपर चदरा की बनी भवन को लेकर कहा कि इसमे बच्चों को काफी गर्मी लगती होगी। इसलिये इसमें सीलिंग लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सरायगढ़ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जेई मनोज कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं