सुपौल। सीमा चौकी कुनौली क्षेत्र के बेरिया घाट में लगी भीषण आग के बाद एसएसबी सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया की चेक पोस्ट कुनौली पर तैनात कार्मिकों द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बेरिया घाट में भीषण आग लग गयी है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए सीमा चौकी कुनौली के समवाय संचालक राहुल कुमार अपने साथ 15 अन्य जवानों व आग बुझाने के सभी उपकरण के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे। जवानों द्वारा आग बुझाने के यंत्र उपयोग किए गए। साथ ही अन्य ग्रामीणों के साथ आग पर पानी डाल कर पर उसे बुझाने का प्रयास किया गया। कुछ समय उपरांत दमकल की 2 गाडियाँ भी घटना स्थल पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। एसएसबी सीमा चौकी कुनौली के जवानों, ग्रामीणों तथा दमकल की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एसएसबी के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। इस घटना में ग्राम बेरिया घाट के 19 घर जल कर राख हो गए। साथ ही 3 गाय तथा 1 भैंस भी आग की भेंट चढ़ गया। अगलगी में किसी मनुष्य को कोई क्षति नहीं हुई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं