सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही पंचायत के जरौली गांव के समीप तिलयुगा नदी में मिट्टी काटने के दौरान धंसना गिरने से किशोरी एवं महिला की मौत के बाद निवर्तमान सांसद श्री कामैत व निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस हादसे के बाद उन्होंने गहरी शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए मुआवजे दिलाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, भाजपा नरेंद्र ऋषिदेव, रामचंद्र प्रसाद यादव, भोला प्रसाद मंडल, लोकेशनाथ मंडल, अमरदेव कामत, सूर्य नारायण कामत, रंजीत नायक, प्रवीण मंडल, रामसेवक साह, बजरंग कामत, गोपाल साह, अनिल कुमार, मनोज राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
निर्मली : मिट्टी का धंसना गिरने से महिला व किशोरी की मौत के बाद मृतका के परिजनों से मिले निवर्तमान सांसद, मुआवजा दिलाने की कही बात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं