- तिलयुगा नदी में नहाने के दौरान कमरैल पंचायत के दो बालकों की हुई मौत
सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत में शुक्रवार को तिलयुगा नदी में नहाने के दौरान डूबे दोनों बालकों का शव शनिवार को बरामद हो गया। शव मिलने के बाद मृत बालकों के परिवार में मातम पसर गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना तब घटी जब शुक्रवार को दोनों बालक अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान चार बच्चे स्नान करने के लिए नदी में उतर गए जिनमें से दो बालक गहरे पानी में जाकर डूब गए। जबकि दो बच्चे तैरकर बाहर निकल आए थे।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने नदी में डूबे बालकों को खोजने का भरपुर प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को स्थल पर भेजने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ टीम को स्थल पर आने में विलंब होता देख सड़क पर उतर कर विरोध भी जताया। लेकिन तकरीबन चार घंटे देरी से ही सही एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर खोजबीन शुरू कर दी।
शुक्रवार को सफलता नहीं मिलने पर टीम के सदस्यों ने शनिवार की सुबह फिर खोजबीन शुरू की और पूर्वाह्न काल दोनों बालकों के शव को बरामद कर लिया। शव बरामद होने के बाद स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मौके पर बताया गया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर आपदा प्रबंधन कोष से प्रावधान के अनुरूप सहायता प्रदान की जाएगी।
यहां यह बता दें कि नहाने के दौरान डूबे दोनों बालकों की पहचान कमरैल पंचायत के हड़री वार्ड नंबर 11 निवासी हीरालाल कामत का 12 वर्षीय पुत्र रमण कुमार एवं छोटेलाल कामत का 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं