सुपौल। लगातार हो रही आपराधिक घटना को व्यापार संघ सिमराही द्वारा बाजार बंद का आह्वान किया गया। इस दौरान सुबह से सभी दुकान जाकर व्यापारियों से दुकान बंद रखने का आह्वान किया गया। इसके बाद राघोपुर प्रखंड के सिमराही जेपी चौक पर एकत्रित होकर सभी व्यवसायियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस विरोधी नारे लगाये गये। साथ ही आक्रोशित व्यापारी थानाध्यक्ष के तबादले की मांग पर अड़े दिखे। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का आरोप था कि दो दिन पहले अपराधियों द्वारा एक मोबाइल दुकानदार की हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर किया करते हुए बताया कि करीब एक महीने के अंदर सिमराही 05 घटनाएं घटित हो चुकी है। बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। व्यापारियों ने कहा कि जब इस थानाध्यक्ष का पदस्थापना यहां हुआ है, तब से आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए थानाध्यक्ष का यहां से तबादला किया जाय। करीब ढाई घंटे बाद राघोपुर बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत करवाया और धरना को समाप्त करवाया।
राघोपुर : आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यापार संघ के सदस्य व व्यवसायियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध, थानाध्यक्ष के तबादले की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं