Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अपने ही पंचायत के विद्यालय में नामांकन कराने के नियम के विरूद्ध छात्र-छात्राओं ने जतायी नाराजगी



सुपौल। अपने ही पंचायत के माध्यमिक विद्यालय में नामांकन करने के नये नियम के विरूद्ध आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर कर अपनी समस्‍या से अधिकारियों को अवगत कराया। विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों की संख्या में पहुंचे स्‍कूली बच्‍चों का कहना था कि विभाग जानबूझकर उन लोगों को परेशान कर रहा है। वे लोग नजदीक के उच्च विद्यालय में नामांकन करने से वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे में उनलोगों की पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रों का कहना था कि विभाग द्वारा पंचायत स्थित मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय से टैग करते समय पंचायत की भौगोलिक स्थिति को जानना चाहिए था। छात्र दिलखुश कुमार, राहुल कुमार, मो रेहान 
आदि ने कहा कि उनलोगों के घर से उच्च विद्यालय लगभग 10 किलोमीटर दूर है और इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए उन लोगों को एनएच 57 पार करना होगा. ऐसे में प्रत्येक दिन एनएच को पार कर विद्यालय पहुंचने में हमेशा खतरा बना रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं