Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के शत-प्रतिशत बच्‍चों ने हासिल की सफलता, बढ़ाया मान

कनिष्का शंकर 

सुपौल। सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के शत-प्रतिशत बच्‍चों ने सफलता हासिल की है। विज्ञान संकाय में छात्रा कनिष्‍का शंकर ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। जबक‍ि छात्र आलोक राज को 88.40 प्रतिशत एवं श्रवण कुमार को 88 प्रतिशत अंक प्राप्‍त हुआ। कक्षा 12वीं के ही मानविकी संकाय में 96.87 प्रतिशत बच्‍चों ने सफलता प्राप्‍त की। इसमें छात्रा श्रेयशी को 91.40 प्रतिशत, छात्र दिव्‍यांशु कुमार को 91.20 एवं छात्रा अलीशा को 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्‍त हुआ। 

अलिशा


98.73 प्रतिशत बच्‍चे प्रथम श्रेणी से पास

वहीं सीबीएई 10वीं की परीक्षा में विद्यालय के 78 में से 77 बच्‍चों ने सफलता हासिल की। जिसमें 98.73 प्रतिशत बच्‍चे प्रथम श्रेणी से पास हुए। इस परीक्षा में विद्यालय के 6.4 प्रतिशत बच्‍चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त किया। जिसमें हिमांशु राज ने 96.80, पलक प्रिया व प्रतिष्‍ठा ने 95.60 एवं सिद्धार्थ गौतम ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया। वहीं 16.67 प्रतिशत बच्‍चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त किया।


श्रेयशी

नवोदय एलुमिनी ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई

भी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नवोदय एलुमिनी गुणसागर साहू, शशांक राज, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अभय गुरमैता, सुजीत पाठक, अंबू आनंद, शंभू कुमार, आदित्‍य राज आदि ने बधाई दी है और उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। साथ ही प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद का धन्‍यवाद ज्ञापन किया। जिनके कुशल नेतृत्‍व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार लगातार सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर रहा है तथा नवोदय विद्यालय सुपौल का नाम रौशन कर रहा है।





कोई टिप्पणी नहीं