सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित कैलाशपुरी मेला स्थल सहित अन्य जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर नशा के कुप्रभाव से लोगों को अवगत कराया गया। पिपरा पीएचसी प्रभारी डॉ सुनील कुमार चन्द्रा ने बताया कि आज के दौर में बहुत सारे युवा सिगरेट, गांजा, स्माईक, चरस, सनफिक्स की तरफ रूख कर लिया है, जो शरीर को नुक़सान पहुंचाता है। आजकल स्मॉकिंग और कोरेक्स का खतरा बढ़ रहा है। जबकि स्पष्ट है कि तम्बाकू का कोई भी उत्पाद कैंसर जैसी गंभीर बिमारी का कारण बन सकता है। इसके अलावा अन्य नशे भी शरीर पर व्यापक दुष्प्रभाव डालता है। मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 1987 में तम्बाकू दिवस मनाने का फैसला लिया, उस समय भी तम्बाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना नशा का सेवन था। हालांकि 1988 में पहली बार विश्व तम्बाकू दिवस अप्रैल माह में मनाया गया। जो बाद में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मई महीने के 31 तारीख को मनाया जाने लगा। इसे वर्ल्ड नो टोबैको डे भी कहा जाता है। लोगों ने इस अवसर पर नशा सेवन नहीं करने का संकल्प लिया।
पिपरा : लोगों ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प, चलाया गया जागरूकता अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं