सुपौल। गुरूवार की रात हुई बारिश से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार की देर रात आयी आंधी के बाद सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रात से ही शुक्रवार की दोपहर तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप रहा। जिसके कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि तेज आंधी व बारिश के कारण देर रात मझौल गांव में जहां एक ट्रांसफॉर्मर गिर गया, वहीं एक दर्जन से अधिक पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि आधा दर्जन से अधिक पोल पर लगे इंसुलेटर भी उड़ गया। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर बांस व पेड़ बिजली के तार पर गिरने के कारण बिजली बाधित रही।
बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, आंधी से आम व लीची को हुआ व्यापक नुकसान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं