- बैठक में स्थानीय सहित प्रखंड स्तर के सभी मुद्दों पर की गयी चर्चा
सुपौल। पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी क्लब सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय जन सुराज की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को कलाधर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय सहित प्रखंड स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रखंड क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और समस्याओं को साझा किया। अपने संबोधन में कलाकार प्रसाद यादव एवं महेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से जन-जन व घर-घर तक पहुंच रहे हैं। बैठक में सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया। जन सुराज के सक्रिय कार्यकर्ता देवेश जोशी एवं तन्मय मिश्रा ने बताया कि यह बैठक स्थानीय व प्रखंड स्तर के समुदाय के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसे एक सफलता के रूप में देखा जा सकता है। बैठक में महेंद्र साहू, संतोष आनंद, जयदेव शाह, मो अदीब, लाल बहादुर यादव, पंपल सिंह, अनिल कुमार, गौरी शंकर शाह, अशोक कुमार ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, हरिलाल साह, अर्जुन शाह, प्रदीप कुमार, रामनाथ पंडित, बबलू कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, भुनेश्वर शाह, बमबम कुमार यादव, रामचंद्र चौधरी, इंद्रदेव, रोशन कुमार, धनेश्वर साह, कमलेश कुमार, राहुल यादव, प्रिंस यादव, राजकुमार सिंह, विजय यादव, अजय यादव, रमेश यादव, दिनेश यादव, विकास दे, शिव सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं