सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र में क्राइम पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को नये डायल 112 वैन पहुंची है। थाना में क्राइम कंट्रोल डायल 112 वैन आने से क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर पुलिस तुरंत पहुंच कर कारवाई भी करने में सहुलियत होगी। जानकारी देते थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के निर्देशानुसार भपटियाही थाना में पुलिस 112 वैन पहुंची है। जिसका लोकेशन थाना क्षेत्र के भपटियाही बाजार, चांदपीपर, मुरली में कार्यरत रहेगी। लेकिन जरुरत के हिसाब से थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों के साथ पहुंच जाएगी। हालांकि जरुरत के हिसाब से 112 वैन की आवश्यकता थी। क्षेत्र में दो-दो हाईवे एवं विभिन्न क्षेत्रों में घटना, दुर्घटना के हिसाब से पुलिस वैन के साथ पहुंचकर जानकारी लेने में सुविधा होगी तथा त्वरित कार्रवाई करेगी। इस वैन में एएसआई अमित कुमार, मनू कुमार यादव के अलावे 03 सैप चालक व 02 बल रहेंगे।
सरायगढ़-भपटियाही : अब क्राइम पर होगा कंट्रोल, भपटियाही थाना को मिला डायल 112 का नया वाहन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं