Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : स्‍कूल के भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा में बन रहे हाई स्कूल भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। कार्य स्थल पर भवन निर्माण से संबंधित सूचना पट्ट नहीं लगाए जाने से संचालित योजना में पारदर्शिता का अभाव दिख रहा है। वहीं गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए जिला पदाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया मध्य विद्यालय पथरा को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसी को लेकर हाई स्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। लेकिन इस भवन के निर्माण में शुरू से ही लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण की गुणवत्ता काफी घटिया होने की वजह से उक्त भवन कभी भी धराशायी हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण किस कार्य ऐजेंसी के द्वारा और कितने रूपए की लागत से कराई जा रही है। इसकी जानकारी पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधि या विद्यालय शिक्षा समिति के किसी सदस्यों को नहीं दी गई है। योजना की जानकारी लोगों को हो इसके लिए पहले सूचना पट्ट लगवाया जाना चाहिए था जो नहीं लगाया गया है। जो संवदेक की मनमानी को दर्शाता है। बताया जा रहा है कि कार्य आरंभ होते ही ठेकेदार मनमानी तरीके से बुनियाद में ईट सोलिंग कर गिट्टी बालू और सीमेंट का लेप लगाकर ईट को ढंक दिया गया है। जबकि बुनियाद खोदने के बाद दो से तीन इंच लोकल बालू डालकर ईट सोलिंग करने के बाद कम से कम तीन इंच ढ़लाई करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं