सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के रानीगंज बीओपी क्षेत्र में एसएसबी जवान व मानव तस्कर रोधी इकाई ने संयुक्त रूप से मानव तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से भारत ला रहे तीन नाबालिग को तस्कर से मुक्त कराया है। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति नेपाल से नाबालिग लड़कियों को राजस्थान लेकर जा रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही रानीगंज सीमा चौकी प्रभारी को सतर्क किया गया तथा मोबाइल चेक पोस्ट लगाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं इसके साथ साथ मानव तस्कर रोधी इकाई को भी बस पड़ाव रानीगंज भेजा गया। उप- निरीक्षक (महिला) भावना के नेतृत्व में अन्य तीन महिला कार्मिक तथा सहायक उपनिरीक्षक करम सिंह के साथ अन्य तीन मानव तस्कर रोधी इकाई के सदस्य हनुमान मंदिर, (बस पड़ाव) रानीगंज के पास तैनात हो गए। कुछ समय बाद दल ने भीमनगर सहरसा चौक से सिमराही जाने वाली बस को रोका। बस में बैठे यात्रियों से पूछताछ के क्रम में यह पाया गया कि बस में तीन नाबालिग जिसमें दो लड़की तथा एक लड़का है। जो नेपाल से राजस्थान जा रहे हैं। जांच के दौरान उक्त नाबालिग ने तस्कर की पहचान कराई। जिसके बाद सभी को बस से उतारा गया। उचित कागजी कार्यवाही के बाद तीनों नाबालिग और मानव तस्कर को भीमनगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए मानव तस्कर की पहचान नेपाल कोसी प्रदेश के उदयपुर निवासी 21 वर्षीय निर्मल सादा के रूप में की गई है। वहीं सभी नाबालिग 15 वर्ष, 13 वर्ष और 15 वर्ष के बताये जा रहे हैं। जिसे काम दिलाने का झांसा देकर राजस्थान ले जाया जा रहा था।
वीरपुर : एसएसबी व मानव तस्कर रोधी इकाई ने तीन नाबालिग को तस्कर से कराया मुक्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं