सुपौल। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सुपौल में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता हेतु जीविका के निर्मली, मरौना, राघोपुर, बसंतपुर और प्रतापगंज प्रखंड के कर्मियों एवं कैडर के साथ बैठक की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी एवं प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र उपस्थित हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल जीविका मित्र को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका द्वारा प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु कई प्रकार से कार्य कर रही है। जीविका को इस कार्य में निरंतरता के साथ मतदान के दिन तक कार्य करना है। इसके लिए प्रखंड स्तरीय कर्मियों को हर बूथ के साथ जीविका मित्र टैग कर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने की जिम्मेवारी तय करने का निर्देश दिया। साथ ही जीविका मित्र को मतदान के दिन सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदाताओं को जागरूक कर घर से बूथ तक पहुंचना का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जीविका के कोई भी कैडर या कर्मी किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेंगे। अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो इनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव एक परीक्षा की तरह है। डेढ़ महीने से जो हमलोग तैयारी कर रहे हैं। 7 मई को होने वाली इस मेहनत का मीठा फल जरूर प्राप्त होगा। इसके लिए बचे हुए 4 दिन हमें लगातार मेहनत करनी पड़ेगी। जिलाधिकारी ने इस चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखते हुए जीविका दीदियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की।
उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि मतदान क्यों जरूरी है। इसके लिए जीविका दीदियों को घर घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व को बताना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दीदियों से जागरूकता के क्रम में होने वाली समस्याओं को सुना और उसका समाधान भी बताया।
जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने बैठक में बताया कि उन्होंने जीविका मित्र को बूथ के साथ टैग कर दिया गया है। जो मतदान के दिन चिन्हित बूथ जहां कम जहां आम निर्वाचन 2019 में कम मतदान हुआ था। उस मतदान केंद्र पर विशेष ध्यान रखते हुए मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेवारी तय की गई है। ताकि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। बैठक में जीविका निर्मली, मरौना , राघोपुर, बसंतपुर और प्रतापगंज जीविका कर्मी एवं जीविका मित्र शामिल थी।


कोई टिप्पणी नहीं