Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : आरटीपीएस काउंटर का ताला तोड़ कर पानी के लिये लगाये गये मोटर की चोरी



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आम लोगों के घर में चोरी तो दूर अब सरकारी कार्यालयों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। ताजा घटना रविवार देर रात की है। जहां अज्ञात चोरों ने पिपरा प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का ताला तोड़कर हॉल के अंदर पानी के लिए लगाये गये मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 
  चोरी होने की जानकारी तब लगी, जब सोमवार की सुबह आरटीपीएस कर्मी कार्यालय पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला उल्टा लटका हुआ था। जब ताला को हाथ में लिया तो ताला टूटा हुआ था, जिसे देख कर्मी का होश उड़ गया और अंदर गया तो देखा कि पानी के लिए लगाएं गए मोटर गायब था। गनीमत रहा कि चोरों ने आरटीपीएस हॉल के अलग कमरे में रखा कंप्‍यूटर सेट, प्रिंटर, कैमरा आदि की चोरी नहीं की नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की जानकारी आइटी सहायक दिनेश कुमार झा, कार्यपालक सहायक कुमार अभिनव, मुकेश कुमार, अमर चौधरी ने सीओ उमा कुमारी को दी। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी उमा कुमारी ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर हाल से अज्ञात चोरों ने मोटर चोरी कर लिया है। मामले को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है और रात्रि गार्ड का भी इलेक्शन ड्यूटी में रहने के कारण चोरों ने आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं